ज़ियादा हंस के अब आखिर तू हमको क्या बताएगा,
अगर दिल मे ख़ुशी है तो तेरा चेहरा बताएगा।
मुझे पूरा भरोसा यार अपनी परवरिश पर है,
अगर मैं बंद कर लूं आँख दिल रस्ता बताएगा।
समंदर पार करना हो तो रख निस्बत जहाजों से,
तेरा मल्लाह तो दरिया को भी गहरा बताएगा।
मुखालिफ हम यदी तेरे मुहब्बत भी अगर बांटे ,
यकीनन इस को भी तू मुल्क पर खतरा बताएगा।
तेरे दिल की सियासत पर ज़माने भर का पहरा है,
मुझे अफ़सोस होगा जब तू दिल अपना बताएगा।
मेरे घर के हैं दरवाज़े बहुत छोटे तेरे आगे,
तू अन्दर आएगा कितना तेरा झुकना बताएगा।
ok
मुखालिफ :प्रतिद्वंदी
अगर दिल मे ख़ुशी है तो तेरा चेहरा बताएगा।
मुझे पूरा भरोसा यार अपनी परवरिश पर है,
अगर मैं बंद कर लूं आँख दिल रस्ता बताएगा।
समंदर पार करना हो तो रख निस्बत जहाजों से,
तेरा मल्लाह तो दरिया को भी गहरा बताएगा।
मुखालिफ हम यदी तेरे मुहब्बत भी अगर बांटे ,
यकीनन इस को भी तू मुल्क पर खतरा बताएगा।
तेरे दिल की सियासत पर ज़माने भर का पहरा है,
मुझे अफ़सोस होगा जब तू दिल अपना बताएगा।
मेरे घर के हैं दरवाज़े बहुत छोटे तेरे आगे,
तू अन्दर आएगा कितना तेरा झुकना बताएगा।
ok
मुखालिफ :प्रतिद्वंदी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
post your comments