मंगलवार, 15 सितंबर 2020

ज़िन्दगी के गुल्लक में एहसासों का सरमाया 
बाक़ी कुछ न बचा सका मैं,बस यही मैं रख पाया

एहसासों को बोता हू़ँ तो ग़ज़ल निकलती है
दर्दे दिल की हमदम है और यही है हमसाया

पीछा करना छोड़ो तुम,लोगों के विचारों का
बैसाखी पे चल कर के,किसने क्या यहां पाया

किसकी रोटी किस्मत की आंच पर सिकी साहब
तूने ख़ुद को रोका है,खुद को तूने भरमाया
सरमाया- पूंजी
दर्द किसी का लिया नहीं है,प्यार किसी से हुआ नहीं है
गीत ग़ज़ल तुम क्या लिखोगे,अंतर्मन को छुआ नहीं है