शनिवार, 24 मार्च 2012

शराब पानी हि होती जो गम न मिले होते;ghazal Numa Nazm


शराब पानी हि होती जो गम न मिले होते,
मयकदे न कभी खुलते जो दिल न जले होते.

बस हम ढूंढते रहते  इक हमदर्द उम्र भर,
अगर जख्म हमने अपने खुद न सिले होते.

क़ि दूर से हि सेंकना जो सीख लेते हम,
तुम्हारि तरह मेरे भी न हाथ जले होते.

कुछ परिवार के आगे तो पीढियां बेबस,
सर न झुके होते अगर लब न सिले होते.

जिक्र हमारा भिन कोई करता निर्मल,
नई लकीरें खींचके जो हम न चले होते.


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

post your comments